गुना की अपर्णा को गूगल ने बनाया तकनीकी सलाहकार; अभी बीटेक की पढ़ाई कर रहीं हैं

गुना. राघौगढ़ स्थित जेपी इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी की छात्रा अपर्णा दुबे का चयन दुनिया की पांच सबसे बड़ी कंपनियों में से एक गूगल में हुआ है। हालांकि, अभी उनकी बीटेक (कंप्यूटर साइंस) की पढ़ाई पूरी भी नहीं हुई है। नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्द्धन सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अर्पणा की तारीफ की है। सीताराम कॉलोनी में रहने वाली अपर्णा के पिता नरेंद्र दुबे और माताजी का नाम वंदना दुबे है। अर्पणा ने शुरुआती पढ़ाई शहर के वंदना कॉन्वेंट से पूरी की है।


ऐसे हुआ अपर्णा का सिलेक्शन : यूनिवर्सिटी में कैंपस सिलेक्शन के दौरान गूगल की ओर से अर्पणा को यह ऑफर मिला है। इसके लिए लिखित परीक्षा के अलावा चार राउंड के इंटरव्यू भी हुए। 


गूगल ने सिर्फ दो को चुना : पूरे प्रदेश से गूगल ने दो लोगों का चयन किया है। यूनिवर्सिटी की वह एकमात्र छात्रा हैं, जिन्हें इतनी बड़ी कंपनी में जॉब मिला। उन्हें तकनीकी सलाहकार के तौर पर चुना गया है। 


प्रतिभा हो तो सब हासिल किया जा सकता है : मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने बताया कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र में एक इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा को देखने पर गर्व है। राघोगढ़ को गूगल में एक उच्च प्रोफाइल नौकरी मिली है। हमारे देश में बहुत प्रतिभा है जो गुणवत्ता की शिक्षा तक पहुंचने के साथ महान चीजें हासिल कर सकते हैं।