स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री को सौंपा एक करोड़ का लाभांश चेक; मप्र में बने 1.31 करोड़ आयुष्मान कार्ड



भोपाल में कमलनाथ ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की।





भोपाल. पब्लिक हेल्थ सर्विस कार्पोरेशन द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ को शुक्रवार को मंत्रालय में लाभांश का एक करोड़ रूपए का चेक भेंट किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में 1 करोड़ 31 लाख लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए हैं। बताया गया कि  पब्लिक हेल्थ सर्विस कार्पोरेशन का गठन प्रदेश में औषधि सामग्री एवं उपकरण की उपार्जन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए किया गया है। कार्पोरेशन शासकीय संस्थाओं के लिए औषधियां, सर्जिकल सामग्री, मशीन एवं उपकरण खरीदने का काम करता है।


स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कार्पोरेशन ने साल 2018-19 में 4 करोड़ 95 लाख का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। इसमें से 20 प्रतिशत लाभांश की राशि कुल एक करोड़ रूपए का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा है। मप्र पब्लिक हेल्थ सर्विस कार्पोरेशन मितव्ययता के साथ काम करने के कारण निरंतर लाभ में है। मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत "निरामयम्" योजना में हितग्राहियों के उपचार में आ रही कठिनाईयों को ध्यान में रखते हुए शासकीय चिकित्सालयों के लिए आरक्षित पैकेजेस पर पुनर्विचार करने को कहा है।


1 करोड़ 31 लाख कार्ड बनाए 
प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. पल्लवी जैन गोविल ने बताया कि आयुष्मान भारत मध्यप्रदेश के तहत 1 करोड़ 31 लाख कार्ड बनाए गए है। योजना में अब तक 1 लाख 75 हजार के लोगों के दावे प्राप्त हुए है उनमें से 1 लाख 18 हजार लोगों के इलाज पर 157.11 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। योजना में 257 स्वास्थ्य शिविर लगाए गए है। इलाज के लिए 98 निजी एवं 339 शासकीय अस्पतालों को रजिस्टर्ड किया गया है।


रियल टाइम मॉनिटरिंग एप के लिए मिला पुरस्कार 
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने स्वास्थ्य विभाग को मलेरिया, एलिमिनेशन डेमनस्ट्रेशन प्रोजेक्ट, मॉडल कॉम्प्रीहेन्सीव अबॉर्शन केयर सर्विस एवं टी.बी. के मरीजों की रियल टाइम मॉनिटिरिंग एप के लिए मिले पुरस्कार और खाद्य एवं औषधि प्रशासन मध्यप्रदेश को प्राप्त डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अॅवार्ड से अवगत करवाया। मुख्य सचिव एसआर मोहन्ती, आयुक्त स्वास्थ्य प्रतीक हजेला एवं आयुष्मान भारत निरामयम् के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. जे. विजय कुमार उपस्थित थे।