रतलाम. किराएदार होने के बावजूद निगम ने दुकान खाली करने के नोटिस जारी कर दिए। निगम अनुबंध उल्लंघन को कारण बता रहा है, ऐसे में नियमों को ताक पे रखकर अफसर कार्रवाई कर रहे हैं। 36 दिन में 132 दुकानदारों और व्यवसायियों को नोटिस देकर सिर्फ 6 पर कार्रवाई करके माफिया मुक्त अभियान चलाने वाले अफसर अब कार्रवाई के घेरे में आए रसूखदारों के निशाने पर आ गए हैं। सज्जन मिल रोड के 110 दुकानदार और भाजपा नेता बलवंत भाटी अफसरों पर कार्रवाई के लिए कोर्ट में याचिका लगाने जा रहे हैं। वहीं शांतिलाल पितलिया ने सोमवार को नगर निगम कमिश्नर एसके सिंह को शिकायती पत्र दे दिया है।
इसमें साफ चेतावनी दी गई है कि नोटिस देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो संभागायुक्त अजित कुमार और शासन के मुख्य सचिव शिकायत की जाएगी। नजूल तहसीलदार द्वारा दिए गए नोटिस के खिलाफ सैलाना बस स्टैंड क्षेत्र के 20 व्यापारियों ने भी कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया है। रसूखदारों के इस पलटवार से अब ताबड़तोड़ कार्रवाई करने वाले अफसर के चेहरों पर चिंता की लकीरें उभर आई है। दरअसल चार दिन पहले मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने साफ आदेश दिए थे कि माफिया मुक्त अभियान के नाम पर बेवजह लोगों को परेशान नहीं किया जाए। नगर निगम ने पहली कार्रवाई 16 दिसंबर को सागोद रोड के जेएमडी पैलेस का टिन शेड तोड़कर की थी।
मंगलवार को निगम आयुक्त व कलेक्टर को शिकायत कर दी है। फिर भी उपयंत्री ने टीचर्स कॉलोनी के मकान की मेरी गैरहाजिरी में 26 दिसंबर को नपती की थी। उपयंत्री पर कार्रवाई नहीं को तो संभागायुक्त और मुख्य सचिव को शिकायत करूंगा।शांतिलाल पितलिया
किराएदार होने के बावजूद निगम ने दुकान खाली करने के नोटिस जारी कर दिए। निगम अनुबंध उल्लंघन को कारण बता रहा है, लेकिन यह नहीं बता रहा कि क्या उल्लंघन किया। कोर्ट में प्रकरण लगा रखा है, अब मनमानी कार्रवाई करने वाले अफसरों के खिलाफ भी प्रकरण लगाएंगे।बृजेश शर्मा, सज्जन मिल रोड दुकानदारों के वकील
कांग्रेस सरकार के दबाव में निगम अफसरों ने फव्वारा चौक पर मेरी दुकान सहित चार दुकानें तोड़ दीं। हम सभी किराया दे रहे हैं। निगम अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए याचिका लगाएंगे। वकील दस्तावेज तैयार कर रहे हैं।बलवंत भाटी, भाजपा नेता
सैलाना बस स्टैंड क्षेत्र कीदुकानें नजूल की जमीन पर बनी हैं। रिकॉर्ड देखकर नोटिस दिए हैं। दुकानदारों ने दस्तावेज दिए हैं। जांच कर रहे हैं।अनिता चोकोटिया, नजूल तहसीलदार
माफिया बताकर किसी पर भी कार्रवाई नहीं की गई है। नियमानुसार रिकॉर्ड देखकर ही नोटिस दिए है। नोटिस के जवाब में दुकानदारों ने कागजात दिए हैं। किसी को भी बेवजह परेशान नहीं किया जा रहा है।एसके सिंह, आयुक्त-नगर निगम
अब तक कहां-कितने नोटिस जारी हुए
- 110 दुकानें, सज्जन मिल से अलकापुरी चौराहे तक
- 13 दुकानें, महू रोड बस स्टैंड
- 20 दुकानें-घर, सैलाना बस स्टैंड के पीछे
- 1 मैरिज गार्डन, सागोद रोड
- 1 व्यवसायी, सागोद रोड
- 4 व्यवसायी, चौमुखी पुल
- 1 सूदखोर, मोहन गर
- 4 व्यवसायी, सैलाना रोड, नाहरपुरा व मुख्य बाजार
- 3 दुकानें फव्वारा चौक
कार्रवाई कितने पर हुई
- 3 दुकानें फव्वारा चौक की हटाईं
- 2 दुकानदारों रोडवेज बस स्टैंड से खुद हटाया अतिक्रमण
- 1 मैरिज गार्डन पर अधूरी कार्रवाई की