फोन बैटरी में चाकू चुभाते ही लगी आग, एक्सपर्ट ने बताई इसकी वजह; ऐसी बैटरी चेक करने के टिप्स भी बताए

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर इवान क्रिस्टल ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें फोन की बैटरी में चाकू लगाने पर आग लगती दिख रही है। दरअसल, ये किसी स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाली रिचार्जेबल लिथियम बैटरी है। इसमें एक सर्किट भी जुड़ा है। जैसे ही बैटरी के फूले हुए हिस्से में चाकू की नोक चुभाई जाती है, इसमें स्पार्किंग शुरू हो जाती है। फिर देखते ही देखते इसमें आग लग जाती है। आग इतनी जबरदस्त होती है कि यदि ये फोन के अंदर होती तब शायद कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती। उन्होंने ऐसी बैटरी से बच्चों को दूर रखने की बात कही है।


इस बारे में मुंबई के आईटी एक्सपर्ट मंगलेश एलिया ने बताया कि लिथियम बैटरी एक समय फूलना शुरू हो जाती है। इसके अंदर जिन चार्जिंग मटेरियल का इस्तेमाल किया जाता है, वो फैलना शुरू हो जाते हैं। ऐसे में कई बार जब बैटरी फूलती है तब सबसे कमजोर जगह से ये मटेरियल बाहर आ जाता है। जिसके चलते इसमें आग लग जाता है, या फिर ब्लास्ट होने की संभावना भी बन जाती है। उन्होंने बैटरी के फटने से जुड़ी कुछ बातें भी बताईं।



फोन की बैटरी फटने के पहले मिल सकते हैं 3 संकेत
1. फोन स्क्रीन का ब्लर होना या डार्कनेस का आना।
2. फोन बार-बार हैंग होना और प्रोसेसिंग स्लो हो जाना।
3. बात करते वक्त फोन नॉर्मल से ज्यादा गर्म होना।


खराब बैटरी को कैसे चेक करें


यदि आपके फोन की बैटरी रिमूवेबल है तब उसे निकालकर टेबल पर रखें और घुमाएं। यदि बैटरी फूली हुई है तो तेज घूमेगी। ऐसी बैटरी का इस्तेमाल तुरंत बंद कर देना चाहिए। जिन फोन में इनबिल्ट बैटरी होती है, उन्हें हीट से ही पहचाना जा सकता है। फोन गरम हो रहा है तो चेक करवाएं। फोन की बैटरी को पूरी तरह डिस्चार्ज नहीं होने देना चाहिए। ऐसी स्थिति में उसे चार्ज करने पर ज्यादा पावर लगता है। इससे ब्लास्ट होने की संभावना बन जाती है।